समस्तीपुर शहर के रेलवे हाॅस्पीटल रोड में देर शाम आमने-सामने दो बाइक की टक्कर में चार युवक जख्मी
समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के रेलवे हाॅस्पीटल रोड में रविवार की शाम तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। आमने-सामने से आ रही दो बाइकों की सीधी टक्कर में चार युवक जख्मी हो गए, इसमें से एक की स्थिति गंभीर बतायी गयी है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सड़क पर दूर तक घिसटती चली गईं और सभी सवार सड़क पर गिर पड़े। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने पास सै गुजर रहे रेलवे के एंबुलेंस को रोक सभी जख्मी युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों बाइक तेज रफ्तार में थीं, जिस कारण यह हादसा हुआ। खबर लिखे जाने तक जख्मी युवकों की पहचान नहीं हो सकी थी। सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइकों को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस जख्मी युवकों की पहचान कर रही है।

