समस्तीपुर शहर से ई-रिक्शा चुरा कर भाग रहा चोर उजियारपुर में ई-रिक्शा सहित धराया

समस्तीपुर/उजियारपुर : समस्तीपुर शहर से शुक्रवार को एक ई-रिक्शा चोरी कर भाग रहा चोर उजियारपुर में धरा गया। चोर की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बखरी बुजुर्ग गांव निवासी शंकर पोद्दार के रूप में हुयी है।

घटना के संबंध में उजियारपुर पुलिस सूत्रों की मानें तो मामले में ई-रिक्शा स्वामी कल्याणपुर थाना के खजूरी निवासी संजय पासवान ने घटना में आपसी सुलह कर केस दर्ज करने से मना कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार रिक्शा स्वामी समस्तीपुर के मोहनपुर स्थित एक होटल में नाश्ता कर रहा था। इसी बीच आरोपी होटल के बाहर से ई-रिक्शा लेकर चंपत हो गया।

इसके बाद ई-रिक्शा में लगे जीपीएस से उसका पीछा करते हुए ई रिक्शा मालिक उजियारपुर के लखनीपुर गांव अंतर्गत महेंद्र चौक पर उसे पकड़ लिया। उधर, सूचना पर उजियारपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी सहित ई-रिक्शा को थाने ले आयी। जहां ई-रिक्शा मालिक केस नहीं करने की बात कहकर मामला को रफा दफा कर अपनी चोरी हुई ई-रिक्शा लेकर चला गया।




