भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे शामिल, CM सिक्युरिटी ने लिया जायजा

समस्तीपुर : भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती के अवसर पर जिले में भव्य आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शनिवार को आयोजित होने वाले जयंती समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई शीर्ष नेता शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां अंतिम चरण में हैं, वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं। शुक्रवार को सीएम सिक्योरिटी भी पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को समस्तीपुर पहुंचेंगे। उनके साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मंत्री विजय कुमार चौधरी सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री सबसे पहले जननायक कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव कर्पूरीग्राम स्थित स्मृति भवन में आयोजित सर्वधर्म सभा में शामिल होंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री गोखुल कर्पूरी फुलेश्वरी महाविद्यालय स्थित त्रिमूर्ति भवन पहुंचकर भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।

इस अवसर पर महाविद्यालय के सांस्कृतिक विभाग द्वारा विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर के जीवन, संघर्ष और सामाजिक योगदान को समर्पित एक विशेष गीत भी प्रस्तुत किया जाएगा। जयंती समारोह के दौरान मुख्यमंत्री कर्पूरीग्राम स्थित पंचायत सरकार भवन के नव निर्मित भवन का उद्घाटन भी करेंगे। इससे क्षेत्र के ग्रामीणों को प्रशासनिक सुविधाओं का सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक महकमा पूरी तरह मुस्तैद है। जिले के वरिष्ठ अधिकारी लगातार तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कर्पूरीग्राम और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है ताकि आम लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। इस अवसर पर जननायक कर्पूरी ठाकुर के पुत्र एवं राज्यसभा सांसद सह केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूरे सम्मान और श्रद्धा के साथ मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन से कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ेगी।

उन्होंने बताया कि इस मौके पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे तथा समस्तीपुर जिले सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों से कर्पूरी ठाकुर के दुख–सुख के साथी, अनुयायी और समर्थक पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। रामनाथ ठाकुर ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर का पूरा जीवन सामाजिक न्याय, समानता और पिछड़े-वंचित वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित रहा। उनकी नीतियां और विचार आज भी प्रासंगिक हैं और नई पीढ़ी को प्रेरणा देते हैं। गौरतलब है कि जननायक कर्पूरी ठाकुर बिहार के ऐसे नेता रहे जिन्होंने सादगी, ईमानदारी और सामाजिक न्याय की राजनीति को नई दिशा दी। उनकी जयंती पर आयोजित यह कार्यक्रम न केवल उन्हें श्रद्धांजलि देने का अवसर है, बल्कि उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का भी माध्यम बनेगा।
वीडियो :




