समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल में लटके मिले प्रेमी और प्रेमिका के कंकाल, सुसाइड या हॉरर किलिंग?

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) में गुरुवार शाम को दो मानव कंकाल मिलने से सनसनी मच गई। दोनों कंकाल मदनपुर वन क्षेत्र में एक पेड़ से लटके हुए पाए गए। इन्हें लौकरिया थाना क्षेत्र के रामपुर मुसहरी टोला के पश्चिम जंगल से बरामद किए गया। मौके से मिले कपड़े, चप्पल और मोबाइल के आधार पर परिजन ने इनकी पहचान रामपुर मतौरा गांव से लापता प्रेमी युगल के रूप में की है। दोनों बीते 4 महीने से लापता है।

इन दोनों की हत्या की गई या फिर आत्महत्या है, यह जांच के बाद पता चलेगा। मृतकों की पहचान लौकरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी और उसी गांव के हीरामन यादव के 20 वर्षीय पुत्र अखिलेश यादव के रूप में हुई है। दोनों 16 सितंबर 2025 से लापता थे। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था।

नरकंकाल मिलने की सूचना मिलते ही बगहा एसपी रामानंद कौशल, एसडीपीओ रागिनी कुमारी और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से एक प्लास्टिक में सुरक्षित सुसाइड नोट बरामद किया है। हालांकि, मृतक अखिलेश के बड़े भाई शैलेश यादव ने इसे हॉरर किलिंग बताया है। शैलेश ने कहा कि पुलिस ने उन्हें सुसाइड नोट दिखाया पर पढ़ने नहीं दिया गया। एसपी रामानंद कौशल ने बताया कि हत्या और आत्महत्या, दोनों बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जांच के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150