समस्तीपुर में 50 रुपये के आमलेट पर बवाल! पैसे मांगने पर अंडा दुकानदार की बेरहमी से पिटाई
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के अंगारघाट थाना क्षेत्र के विरनामा गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। महज 50 रुपये के आमलेट का पैसा मांगना एक अंडा दुकानदार को भारी पड़ गया। आरोप है कि पैसे मांगने पर दबंग युवकों ने दुकानदार के साथ न सिर्फ मारपीट की, बल्कि जाति सूचक अपमानजनक गालियां भी दीं। पीड़ित की पहचान विरनामा तुला गांव, वार्ड संख्या 10 निवासी उपेंद्र राम के पुत्र विपिन राम के रूप में हुई है। विपिन गांव में ही अंडा और आमलेट बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है।
पीड़ित के अनुसार, बुधवार की शाम गांव के ही कुछ युवक उसकी दुकान पर पहुंचे और चार अंडे का आमलेट खाकर बिना पैसा दिए जाने लगे। जब विपिन ने उनसे 50 रुपये का भुगतान करने को कहा, तो युवक उग्र हो गए। आरोप है कि इसके बाद युवकों ने उसे जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित किया और विरोध करने पर लात-घूंसे से जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया। पीड़ित विपिन राम ने अंगारघाट थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं इस पूरे मामले पर अंगारघाट थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है और मामले की छानबीन की जा रही है। दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

