बंद घर का ताला तोड़कर लाखों के सामान की चोरी, महंगे बर्तन समेत अन्य सामान गायब, चोरों ने घर के सामान को भी किया तहस-नहस

समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी गली नंबर-1 में एक बंद घर में चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली व घर के सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस संबंध में पीड़ित राकेश कुमार (59 वर्ष) ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। पीड़ित का बताना है कि वह वर्तमान में सपरिवार उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रहते हैं। पर्व-त्योहार में वह अपने घर समस्तीपुर आते है। इस बीच उनका घर बंद रहता है। बुधवार को पड़ोसियों ने चोरी की सूचना दी तो वह समस्तीपुर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी।
चोरों ने घर का ताला तोड़कर सारे सामान को तोड़कर तहस-नहस कर दिया व सामानों की चोरी कर ली। घर में रखा भारी मात्रा में फूल का बर्तन, पीतल का बर्तन, कपड़ा, रजाई-गद्दा, पंखा, वाशिंग मशीन, कूलर, पेटी-बक्सा समेत अन्य सामान की चोरी कर ली। इसके अलावे बिजली का वायरिंग, टाइल्स, दरवाजा, कुर्सी, टेबल, बेसिन तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित के अनुसार करीब तीन से चार लाख रूपये का नुकसान हुआ है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि बंद घर से चोरी की घटना हुई है। पीड़ित गृहस्वामी सपरिवार वाराणसी रहते हैं। बंद घर की जानकारी पुलिस को नहीं दी गयी थी। आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

एक महीने पहले चोरी मामले में भी कोई सुराग नहीं :
विगत 25 दिसंबर को नगर थाना क्षेत्र के बारह पत्थर मोहल्ला, वार्ड संख्या-34 स्थित सरोजनी गली में बंद पड़े एक घर से चोरों ने करीब 20 लाख रुपये मूल्य के आभूषण और डेढ़ लाख रुपये नगद पर हाथ साफ कर दिया था। पीड़ित अरुण कुमार शर्मा इलाज के लिए पत्नी के साथ दिल्ली गए हुए थे। उनके भाई अर्जुन कुमार शर्मा के आवेदन पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई, लेकिन घटना के करीब एक महीने बीतने को है लेकिन अब तक पुलिस के हाथ इस मामले में खाली हैं।






