समस्तीपुर में नोट डबलिंग का खेल, हरियाणा पुलिस ने बिहार STF के साथ मारी रेड; जाली नोट और सोना बरामद, पैसे छापने की मशीन बरामदगी को लेकर लगातार छापेमारी, विदेशी महिला भी थी घर पर मौजूद

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के अजनौल में पंकज कुमार लाल के घर मंगलवार को हरियाणा पुलिस ने बिहार एसटीएफ के साथ छापेमारी की। अपराह्न करीब तीन बजे से शुरू छापेमारी देर रात तक जारी थी। इस बीच स्थानीय ग्रामीण दूर-दूर ही रहे थे। लेकिन रेड में शामिल पुलिस टीम ने उनसे भी दूरी बनाये रखा। मीडिया से भी टीम ने दूरी ही बनाये रखा था। इस दौरान दलसिंहसराय थाने की पुलिस भी आरोपी के घर के बाहर नजर आयी।
बताया गया है कि पंकज लाल के घर पर पुलिस ने उस समय दबिश दी जब वे अपने जन्म दिन समारोह की तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे थे। बताया गया है कि रेड के बाद तीन लोगों को अपने साथ लेकर टीम दलसिंहसराय थाना परिसर भी आई थी। जिसमे एक विदेशी महिला भी है, जो कोरियन की रहने वाली बतायी गयी है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी।

सूत्रों के मुताबिक, जाली नोट के जरिये रुपया डबलिंग व ट्रिपलिंग के नाम पर ठगी और बाद में रास्ते में नकली पुलिस बनकर लूटपाट करने के मामले में यह कार्रवाई की गई है। मामले में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार एक व्यक्ति को 2 लाख रुपये के बदले 4 लाख रुपये देने की बात कही गई थी। रुपये के आदान-प्रदान के बाद रास्ते में लूट की वारदात हुई। जिसमें पंकज कुमार लाल का नाम सामने आया है। इसी कड़ी में हरियाणा पुलिस ने बिहार एसटीएफ की मदद से अजनौल में छापेमारी की है।
टीम ने पंकज लाल के घर की तलाशी ली और आसपास के क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच की। बताया गया है कि वर्तमान में रेलवे में रेल नीर पानी की आपूर्ति के अलावे विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में रिक्शा एजेंसी का पंकज का व्यवसाय है। इस संबंध में एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि एसटीएफ ने अजनौल में छापेमारी की है। छापेमारी पूर्ण होने के बाद ही इस सम्बंध में विशेष विवरण देने की बात कही।

चर्चा है कि पंकज लाल के कल्याणपुर विशनपुर स्थित राधे कृष्ण विवाह भवन में भी एसआईटी टीम की छापामारी अभी की जा रही है। दूसरे राज्य की पुलिस और एसआईटी की टीम द्वार यहाँ उनके विवाह भवन स्थित आवास में भी छापामारी की जा रही है। परंतु अभी तक किसी प्रकार का विवरण नहीं मिला है। बताया गया है कि भारी मात्रा में जाली नोट और सोना भी बरामद किया गया है। पुलिस पैसे छापने की मशीन बरामदगी को लेकर छापेमारी में जुटी है। इसमें अन्य लोगों के भी नाम सामनें आ सकते हैं।

आसपास के क्षेत्र में घेराबंदी कर की जांच :
छापेमारी के दौरान हरियाणा एसटीएफ, बिहार एसटीएफ और स्थानीय थाना पुलिस की टीम सुबह से ही अजनौल में मौजूद रही। टीम ने पंकज लाल के घर की तलाशी ली और आसपास के क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच की। ग्रामीणों को घर के नजदीक जाने की अनुमति नहीं दी गई। जांच एजेंसियां इस नेटवर्क से जुड़े अन्य संभावित सदस्यों का भी पता लगा रही हैं।
पंकज कुमार लाल पूर्व में भाजपा के जिला प्रवक्ता रह चुके हैं। वर्तमान में वे रेलवे में रेल नीर पानी की आपूर्ति और विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में रिक्शा एजेंसी का संचालन करते हैं।लगभग दो साल पहले उन्होंने दलसिंहसराय के अजनौल में जमीन खरीदकर 3 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से एक आलीशान मकान का निर्माण शुरू कराया था, जिसका काम अभी भी जारी है। मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के दौरान करोड़ों रुपये के जाली नोट सप्लाई किये गये थे।
यहां देखें वीडियों :




