समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWSRailway

सहरसा से समस्तीपुर और सुपौल जाने वालीं तीन ट्रेनें अचानक रद्द, रेलवे ने बताई वजह

बिहार के सहरसा से समस्तीपुर और सुपौल जाने वालीं तीन पैसेंजर ट्रेनें शनिवार को रद्द कर दी गईं। इससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा है। खासकर, काम के सिलसिले में रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को समस्या हुई है। रेलवे ने एक मेमू ट्रेन में ब्रेक बाइडिंग की होने की वजह से तीन गाड़ियों के परिचालन रद्द किए जाने की जानकारी दी है।

जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर के भगवानपुर देसुआ और अंगार घाट के बीच सहरसा से समस्तीपुर आ रही मेमू ट्रेन (63348) में ब्रेक बाइडिंग हो गई। कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हालांकि, इसके चलते तीन ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया। शनिवार सुबह पौने 5 बजे सहरसा से सुपौल जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 63375 का संचालन नहीं हो सका। इस कारण वापसी में सुपौल से सुबह 6.40 बजे चलकर साढ़े 7 बजे सहरसा पहुंचने वाली पैसेंजर ट्रेन 63376 भी नहीं चली।

यह भी पढ़े : समस्तीपुर-सहरसा सवारी ट्रेन में ब्रेक वाइंडिंग, ब्रेक फंस के कारण घंटों परिचालन रहा बाधित

वहीं, सुबह पौने 8 बजे सहरसा से समस्तीपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 63343 को भी रद्द कर दिया गया। इसके अलावा शुक्रवार को समस्तीपुर-सहरसा मेमू ट्रेन 63348 अंगार घाट-सहरसा के बीच नहीं चली। समस्तीपुर मंडल के पीआरओ आर. के. सिंह ने कहा कि ब्रेक बाइंडिंग की घटना के कारण तीन पैसेंजर ट्रेन का परिचालन रद्द किया गया है। पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन जल्द ही सामान्य होने के आसार हैं। अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन यथावत है। उस पर कोई असर नहीं पड़ा है।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310