समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक को लेकर चिपकाया अखबार का कटिंग, मामला तूल पकड़ता देख फाड़ा

समस्तीपुर : सदर अस्पताल में गुरुवार को इमरजेंसी वार्ड के बाहर एक दैनिक अखबार के कटिंग को चिपकार अस्पताल प्रबंधन ने मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक लगा दी। हालांकि मामला तूल पकड़ाता देख इमरजेंसी के बाहर लगे अखबार के कटिंग को वहां से हटा दिया गया। दरअसल, मीडिया द्वारा लगातार अस्पताल की कुव्यवस्था और डॉक्टरों व कर्मियों की लापरवाही को दिखाने का काम किया जा रहा है। इसके बाद गुरुवार की सुबह हाजीपुर से प्रकाशित एक अखबार की कटिंग समस्तीपुर सदर अस्पताल के इमरजेंसी के बाहर लगाकर सांकेतिक तौर पर यहां भी मीडियाकर्मियों के इंट्री पर बैन लगा दिया गया। इससे यह परस्पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से अस्पताल प्रशासन मनमानी कर रहे हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में Samastipur Town Media ने लगातार समस्तीपुर सदर अस्पताल की कुव्यवस्था व कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाया था। जहां डॉक्टरों की अनुपस्थिति, दलालों के जमावड़े, रोस्टर में तैनात डॉक्टर की जगह अन्य डॉक्टरों से ड्यूटी लेने संबंधित खबरें सुर्खियों में रही। इस बीच हाजीपुर में प्रकाशित खबर का हवाला देकर समस्तीपुर सदर अस्पताल में भी मीडियाकर्मियों के प्रवेश पर रोक लगाने की कोशिश की गयी। इस संबंध में डीएस डॉ. गिरीश ने बताया कि उन्हें अब तक इस मामले की जानकारी नहीं है। अगर किसी ने इसे चिपकाया है तो इसकी जांच करायी जाएगी।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150