अज्ञात बदमाशों ने ग्रेजुएशन के छात्र को किया अगवा, एक लाख मांगी फिरौती, दोस्त के बर्थ-डे पार्टी में शामिल होने निकला था घर से
समस्तीपुर/कल्याणपुर : कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जटमलपुर के समीप से मंगलवार को अपराधियों ने दरभंगा जिला के हनुमाननगर के ऊंचौली गांव के सिकंदर राय के पुत्र अभिषेक कुमार का अपहरण कर लिया। अपहर्ताओं ने उसके पिता को कॉल कर एक लाख रुपये की फिरौती की मांग की है। रुपये नहीं देने पर अभिषेक की हत्या की धमकी भी दी। अभिषेक बीए पार्ट-3 का छात्र है। दरभंगा हॉस्टल में रहकर पढाई करता है। सूचना मिलनते ही कॉल लोकेशन के आधार पर समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर जिले की पुलिस टीम ने सकरा इलाके में छापेमारी कर रही है। पुलिस टीम ने मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।
उसकी निशानदेही पर अभिषेक को बरामद करने के लिए पुलिस टीम सकरा इलाके में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। अपहृत युवक के पिता किसान है। उसके पिता ने पुलिस को बताया है कि अभिषेक अपने दोस्त के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने की बात बताकर घर से निकला था। इंस्पक्टर व थानाध्यक्ष रणवीर कुमार राउत ने बताया कि अगवा हुए युवक के परिजन के द्वारा अब तक थाने में आवेदन नहीं दिया गया है।

