कल 13वें विद्यापति राजकीय महोत्सव का होगा आगाज, नामचीन गायिका स्वाति मिश्रा के सुरों से सजेगी महफिल

समस्तीपुर : कवि कोकिल विद्यापति जी की निर्वाण भूमि विद्यापतिधाम में कला-संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 12 से 14 जनवरी के बीच आयोजित होने वाले 13वें विद्यापति राजकीय महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में है। आयोजन के मद्देनजर जिला प्रशासन के निर्देश पर भव्य पांडाल का निर्माण कराया था रहा है। वहीं महोत्सव में शिरकत करने वाले अतिथियों, कलाकारों एवं आम लोगों की सुविधा को लेकर आवासन, पेयजल, शौचालय, प्रकाश, सुरक्षा, पार्किंग, साफ-सफाई के साथ जगह-जगह तोरणद्वार बनाए जा रहे हैं।
बताया गया कि 13वें विद्यापति राजकीय महोत्सव में पहले दिन सोमवार को बॉलीवुड की शान नामचीन गायिका स्वाति मिश्रा के सुरों से महफिल सजेगी। वहीं कई अन्य ख्याति प्राप्त कलाकर भी अपनी प्रस्तुति से महोत्सव की शोभा बढ़ाएंगे। महोत्सव के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन की तैयारी जोरों पर है।

विद्यापतिधाम मंदिर के पार्श्व स्थित रेलवे मैदान में आयोजित होने वाले इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की शाम को गुलजार करने के लिए स्वाति मिश्रा के आगमन को लेकर स्थानीय लोगों में भी उत्साह चरम पर है। इसके लिए यहां भव्य पंडाल व मंच का निर्माण कराया जा रहा है। तीन दिवसीय इस महोत्सव का उद्घाटन बिहार सरकार में जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी करेंगे।
मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री सह सांसद नित्यानंद राय, राज्यसभा सदस्य सह केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, सांसद शांभवी को आमंत्रित किया गया है। वहीं जिले के सभी विधानमंडल सदस्यों, जिला परिषद अध्यक्ष सहित अन्य गणमान्यों को बतौर विशिष्ट अतिथि आमंत्रित किया गया है। जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने बताया कि 12 जनवरी को महोत्सव का आगाज होगा। पहले दिन ही स्वाति मिश्रा के सुरों की महफिल सजेगी।

विद्यापति राजकीय महोत्सव की शुरुआत सोमवार की शाम स्मारक चौक स्थित कवि विद्यापति जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व प्रणव कुमार मिश्रा एवं ऋषभ मिश्रा के शंखनाद के साथ होगी। आगत अतिथियों एवं उद्घाटन भाषण के बाद स्वर कोकिला स्वाति मिश्रा, हरप्रीत कौर बग्गा एवं सत्येंद्र कुमार के द्वारा भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके अलावा कलाश्रम मथुरापुर घाट के कलाकारो के द्वारा सामूहिक नृत्य का आयोजन होगा।
दूसरे दिन 13 जनवरी को कवि सम्मेलन और शुभोश्री बनर्जी एवं कपिल थापा तथा चन्दन युवा संस्थान के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाटक प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही तीसरे और अंतिम दिन बुधवार को स्कूली बच्चों के बीच रंगोली, क्विज, चित्रकला आदि विधाओं में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा तथा चयनित बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण के साथ महोत्सव का समापन होगा।




