समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर में गुलदाउदी पुष्प प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र, लगातार 30 वर्षों से हर साल दिया जा रहा पर्यावरण संरक्षण का संदेश

समस्तीपुर : शहर के ताजपुर रोड स्थित एआरएम लेबोरेटरी परिसर में आयोजित गुलदाउदी पुष्प प्रदर्शनी–2026 ने लोगों का भरपूर ध्यान खींचा। प्रदर्शनी में सजी गुलदाउदी की 30 से अधिक रंग-बिरंगी किस्मों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पहले दिन से लेकर समापन तक लोगों की भारी भीड़ लगी रही। प्रदर्शनी के आयोजक ने बताया कि छात्र-छात्राओं, किसानों और आम लोगों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर फूलों की न केवल सुंदरता देखी, बल्कि उनके उगाने के तरीकों और वैज्ञानिक महत्व की भी जानकारी ली। प्रदर्शनी का उद्देश्य लोगों को प्रकृति और पर्यावरण से जोड़ना रहा।

समापन अवसर पर पर्यावरणविद् डॉ. डीके मिश्रा ने कहा कि गुलदाउदी सिर्फ सजावटी फूल नहीं है, बल्कि यह प्राकृतिक ढाल की तरह कार्य करता है और वायु को शुद्ध रखने में मदद करता है। उन्होंने बताया कि शहरी जीवन में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए फूल-पौधे लगाना सबसे सरल और वैज्ञानिक उपाय है। डॉ. मिश्रा ने लोगों से अपील की कि फूलों को केवल दिखावे के लिए नहीं, बल्कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए अपने घरों, छतों और आसपास लगाएं। उल्लेखनीय है कि वे पिछले 30 वर्षों से लगातार इस पुष्प प्रदर्शनी के माध्यम से पर्यावरण के प्रति जन-जागरूकता फैलाते आ रहे हैं।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150