बिहार के कई सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद समस्तीपुर पुलिस भी अलर्ट मोड में, कोर्ट परिसर में चला सर्च अभियान
समस्तीपुर : बिहार के कई जिलों के सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूरे राज्य में हड़कंप मच गया है। धमकी भरे ई-मेल के बाद पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। इसी के मद्देनजर समस्तीपुर पुलिस भी गुरूवार को अलर्ट मोड में नजर आई। मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के कुछ जिलों के सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल के माध्यम से दी गई है। हालांकि समस्तीपुर सिविल कोर्ट को लेकर किसी प्रकार का कोई धमकी भरा मेल प्राप्त नहीं हुआ है, इसके बावजूद सुरक्षा के मद्देनजर समस्तीपुर पुलिस ने एहतियातन सख्त कदम उठाए हैं।
एसपी के निर्देश पर समस्तीपुर सिविल कोर्ट परिसर की गहन जांच कराई गई। पुलिस बल एवं क्यूआरटी टीम के द्वारा कोर्ट परिसर के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। कोर्ट में आने-जाने वाले अधिवक्ताओं, कर्मियों और आम लोगों पर भी विशेष नजर रखी गई। प्रवेश द्वार पर सघन जांच अभियान चलाया गया।
इस संबंध में एसपी अरविंद प्रताप सिंह का कहना है कि फिलहाल समस्तीपुर में किसी तरह की संदिग्ध वस्तु या गतिविधि सामने नहीं आई है। स्थिति पूरी तरह सामान्य है, लेकिन एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। कोर्ट परिसर में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है और लगातार निगरानी की जा रही है। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें और अफवाहों पर ध्यान न दें। पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

