समस्तीपुर में ट्रेटा पैक वाली जहरीली शराब का कहर; पिता की मौ’त, बेटे के आंखों की गई रोशनी
समस्तीपुर : शराबबंदी वाले बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब कांड सामने आया है। जहां एक शख्स की शराब पीने के बाद मौत हो गई, जबकि उसके बेटे के आंखों की रोशनी चली गई है। घटना का खुलासा तब हुआ, जब घर की बहू ने पुलिस के पास पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराने के लिए मुसारीघरारी थाने में आवेदन दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अरविंद प्रताप सिंह, एसडीओ दिलीप कुमार व सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार पांडेय ने बुधवार को गांव पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और जांच के निर्देश दिए। एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि एफएसएल टीम घटना की जांच करेगी और रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।
मृतक की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बखरी बुजुर्ग गांव के वार्ड-12 में शराब पीने से अधेड़ बालेश्वर साह (60 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा कि परिजन ने उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया। वहीं, बालेश्वर के बेटे बबलू कुमार साह (36) की दोनों आंख की रोशनी चली गई है। बबलू और परिजन ने पुलिस को बताया कि 1 जनवरी की शाम गांव के शराब धंधेबाज अरविंद कुमार साह उर्फ बंठा से 4 बोतल शराब मंगवाई गई थी।
पिता-पुत्र दोनों ने 3 बोतल शराब पी। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। उन्होंने पहले स्थानीय डॉक्टर से इलाज कराया।सुधार नहीं होने पर 3 जनवरी को उन्हें समस्तीपुर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान बालेश्वर साह की मौत हो गई। बबलू के मुताबिक गंभीर स्थिति में उन्हें पटना रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी दोनों आंखों की रोशनी चली गई है।
मुसरीघरारी के बखरी बुजुर्ग में कथित जहरीली शराब से पिता की मौ'त व बेटे के आंखों की रौशनी जाने के मामले में जांच के लिए देर रात पहुंचे समस्तीपुर SP अरविंद प्रताप सिंह…#Samastipur #Mushrigharari #SamastipurPolice pic.twitter.com/7xuGebyrfV
— Samastipur Town (@samastipurtown) January 7, 2026
6 महीने पहले ही एक्सपायर हो चुकी थी शराब :
मृतक की बहू राधा देवी ने आरोप लगाया कि गांव के ही शराब धंधेबाज अरविंद कुमार साह उर्फ बंठा ने जहरीली दारू बेची। शराब टेट्रा पैक वाली थी और वह 6 माह पहले ही एक्सपायर हो चुकी थी। घटना के बाद आरोपी धंधेबाज फरार है। एएसपी ने बताया कि पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच के लिए एफएसएल टीम गठित की गई है। चिकित्सकीय रिपोर्ट और वैज्ञानिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यहां देखें वीडियों :

