ताजपुर में समस्तीपुर उत्पाद विभाग की टीम ने इकरी के झाड़ी में छुपाकर रखे 502 लीटर विदेशी शराब किया जब्त
समस्तीपुर : समस्तीपुर मद्य निषेध सह उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि सोमवार की दोपहर ताजपुर थाना क्षेत्र के गद्दोपुर कस्बेआहर में सड़क किनारे इकरी के खेत में छापेमारी कर कुल 502.710 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई, जिसे जब्त कर लिया गया है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि इस कारोबार में संलिप्त कारोबारियों की पहचान की जा रही है। अनुसंधान पूर्ण होने के बाद संबंधित आरोपियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

