DIG ने समस्तीपुर जिले के तीन थानों में इंस्पेक्टर स्तर के पर्यवेक्षी पदाधिकारियों कि पोस्टिंग की

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के विभिन्न थानों में कांडों के प्रभावी पर्यवेक्षण को लेकर डीआईजी डॉ. स्वप्ना गौतम मेश्राम के द्वारा नगर थाना, मुफस्सिल थाना और पटोरी थाने में पर्यवेक्षण पदाधिकारी के रूप में तीन इंस्पेक्टरों की पोस्टिंग की गई है। इस संबंध में मिथिला प्रक्षेत्र के पुलिस उप-महानिरीक्षक कार्यालय से आदेश जारी किया गया है।
बता दें कि जिले के पुलिस निरीक्षक – सह – थानाध्यक्ष वाले थानों में कांडों के पृथक एवं सुदृढ़ पर्यवेक्षण के लिए पुलिस निरीक्षक स्तर के पदाधिकारियों को पर्यवेक्षण पदाधिकारी के रूप में पोस्टिंग किया गया है।

डीआईजी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मुफ्फसिल थाने में पुलिस कार्यालय विधि-व्यवस्था कोषांग प्रभारी पुलिस निरीक्षक आशुतोष कुमार, पटोरी थाने में पुलिस कार्यालय अपराध शाखा प्रभारी पुलिस निरीक्षक शिव कुमार यादव, नगर थाना में त्वरित विचारण कोषांग प्रभारी पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार मंडल को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

डीआईजी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि उक्त तैनाती एसपी के अनुरोध के आलोक में अनुमोदित की गयी है। इससे थानों में दर्ज मामलों की निगरानी, अनुसंधान की गुणवत्ता और त्वरित कार्रवाई में मजबूती आने की उम्मीद है।




