बाजार समिति प्रांगण में डीएम ने किया गोदाम का उद्घाटन, 5 हजार मैट्रिक टन की है क्षमता
समस्तीपुर : डीएम रोशन कुशवाहा ने शनिवार को मथुरापुर बाजार समिति प्रांगण में बिहार स्टेट फूड एंड सिविल सप्लाइज कॉरपोरेशन लिमिटेड नामक के गोदाम का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस अवसर पर डीएम ने बताया कि उक्त गोदाम में 5 हजार मैट्रिक टन की क्षमता है। बताया कि पूर्व में चावल का पैकेट रख रखाव के लिए काफी परेशानी हो रही थी गोदाम बन जाने के पश्चात इन परेशानियों को दूर कर दिया गया है। सीएमआर गोदामों में चावल के सुरक्षित भंडारण व वहां से की प्रक्रिया में तेजी लाया जा सकता है। ग्राहकों चावल आदि उठाव में काफी सहूलियत मिलेगी।

