शहर के मोहनपुर रोड नक्कू स्थान के पास भूसा लदा ओवरलोड पिकअप पलटा, टोटो और बाइक दबा
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर नक्कू स्थान के पास मुसरीघरारी-समस्तीपुर मुख्य पथ पर शुक्रवार की शाम एक भूसा लदा ओवरलोड पिकअप पलट गया। इस दौरान वहां लगा एक टोटो और एक बाइक उसकी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया। मौका देखकर पिकअप चालक घटनास्थल से फरार हो गया। बताया गया है कि मुसरीघरारी की ओर से समस्तीपुर आ रहा ओवरलोड भूसा लदा पिकअप असंतुलित होकर पलट गया और सड़क किनारे लगे एक टोटो व एक बाइक को चपेट में ले लिया। हालांकि इस घटना में जानमाल की क्षति नहीं हुई। मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने पिकअप को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

