समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

शहर के आदर्शनगर स्थित श्रीरामचंद्र अस्पताल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समस्तीपुर : नववर्ष के प्रथम दिन श्री रामचंद्र सेवा ट्रस्ट द्वारा समस्तीपुर आदर्शनगर स्थित श्री रामचंद्र अस्पताल में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध चिकित्सक एवं संस्था के संस्थापक डॉ. मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में जरूरतमंदों को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श प्रदान किया गया। इस शिविर में मरीजों की बीपी, शुगर, कीट, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ आवश्यक दवाइयाँ पूर्णतः निःशुल्क प्रदान की गई। समस्तीपुर एवं आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों लोगों ने शिविर में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ लिया।

IMG 20250204 WA0010

डॉ. सिंह ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नववर्ष आप सभी के जीवन में स्वास्थ्य, सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए। मेरी कामना है कि यह वर्ष हर परिवार के लिए खुशहाली और उत्तम स्वास्थ्य का संदेश लेकर आए। उन्होंने आगे कहा कि, सेवा परमो धर्मः मेरे लिए केवल एक वाक्य नहीं, बल्कि जीवन का उद्देश्य है। मैं समस्तीपुर की मिट्टी में पला-बढ़ा हूँ और अपने लोगों की सेवा करना मेरा कर्तव्य है। जब तक मुझमें शक्ति है, तब तक मैं जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क चिकित्सा सेवा के साथ साथ हर विषम परिस्थिति में साथ खड़ा रहूँगा रहूँगा। आज भी समाज का एक बड़ा वर्ग ऐसा है जो आर्थिक कारणों से उचित इलाज नहीं करा पाता। ऐसे लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है।

डॉ. सिंह ने युवाओं से भी आह्वान किया कि वे समाजसेवा से जुड़ें और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएँ। यदि हर व्यक्ति थोड़ा-सा योगदान दे, तो समाज में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है। इस चिकित्सा शिविर में अरुण कुमार चीफ मैनेजर एसबीआई (आरबीओ) समस्तीपुर, अर्जुन सिंह स्वर्ण मोर्चा अध्यक्ष, डॉ आर के दिवाकर, विजय कुमार प्रभाकर, दुर्गानंद झा, आदित्य कुमार एमडी अफ़शान, संजीत, नीतीश आदि मौजूद रहे।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150