आज एक जनवरी को भारी भीड़ की संभावना देखते हुए केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा ने तैयार किया रोड मैप

समस्तीपुर : एक जनवरी को पूसा में भारी भीड़ के आगमन की संभावना है। इसको देखते हुए प्रशासन ने रोड मैप तैयार किया है। इसके तहत पूसा के बोस कंपनी चौक के निकट बेरियर लगेगा। जिससे पूसा बाजार की ओर से आने वाले चौपहिया या भारी वाहनों को देवपार के मक्खू चौराहा, भुसकौल चौक, हरपुर चौक होते हुए विश्वविद्यालय या समस्तीपुर की ओर जाना होगा। जबकि समस्तीपुर की ओर से विश्वविद्यालय की ओर जाने वाले वाहन (भारी वाहन को छोड़कर) सीधे विश्वविद्यालय के पोस्ट ऑफिस चौक होते हुए बोस कंपनी चौक होकर बाजार निकल जायेंगे।
इस दौरान विश्वविद्यालय परिसर में पिकनिक का आनंद लेने वाले लोग विश्वविद्यालय के मेला ग्राउंड एवं अस्पताल मैदान में वाहन लगा सकते हैं। जानकारी देते हुए पूसा बीडीओ रविश कुमार रवि एवं थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि पूसा के हरपुर चौक से विवि के पोस्ट ऑफिस चौक व बोस कंपनी चौक के बीच नो पार्किंग जोन होगा। इस बीच सड़क किनारे वाहन लगाने वालों का फाईन कटेगा।

अधिकारियों ने बताया कि यह व्यवस्था सिर्फ एक जनवरी के लिए की गई है। जिससे दिन भर वाहनों का सुरक्षित परिचालन हो सके। साथ ही पिकनिक मनाने वाले लोग आनंद लें सकें। उन्होंने बताया कि बाईक को तेज चलाना व ट्र्रीपल लोडिंग करना प्रतिबंधित है। ऐसे लोगों पर सख्त कारवाई की जायेगी। बता दें कि प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में लोग पूसा पिकनिक मनाने पहुंचते हैं। जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है।






