समस्तीपुर में CBSE परीक्षा के लिए 11 केंद्रों का निर्धारण कर बोर्ड को भेजा गया प्रस्ताव, CCTV पॉलिसी भी की गई लागू
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले से विभाग ने बोर्ड परीक्षा आयोजन के लिए 11 परीक्षा केंद्रों का प्रस्ताव सीबीएसई को भेजा है। बोर्ड द्वारा अंतिम स्वीकृति मिलने के बाद केंद्रों की सूची जारी की जाएगी। इधर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं को पूरी तरह नकल-विहीन और पारदर्शी बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत बोर्ड ने नई सीसीटीवी पॉलिसी लागू की है, जो सभी सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों पर अनिवार्य रूप से प्रभावी होगी।
नई पॉलिसी के अनुसार, जिन स्कूलों में बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा, वहां के सभी परीक्षा हॉल में सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल होना जरूरी होगा। जिन विद्यालयों में सीसीटीवी की व्यवस्था नहीं होगी, उन्हें बोर्ड परीक्षा केंद्र के रूप में मान्यता नहीं दी जाएगी। इधर, सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 की तिथि और टाइम टेबल की भी घोषणा कर दी है। दोनों ही परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी। इस शैक्षणिक सत्र की एक और खास बात यह है कि सीबीएसई दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा। इनमें से पहली बोर्ड परीक्षा सभी छात्रों के लिए अनिवार्य होगी।

