समस्तीपुर सदर पुलिस निरीक्षक कार्यालय का SP ने किया निरीक्षण
समस्तीपुर : एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने सोमवार को सदर पुलिस निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान पलाटूनों के द्वारा उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया। एसपी ने निरीक्षण के दौरान अंचल के सभी थानों में लंबित एसआर कांडों की समीक्षा कर पुलिस निरीक्षक नीरज तिवारी को कांडों के निष्पादन का निर्देश दिया। एसपी ने पुलिस निरीक्षक कार्यालय में अपराध अनुप्रमाणी, मासिक कार्य वितरणी, निजी दैनिकी, साप्ताहिक गोपनीय, लूट, डकैती, गुंडा, गैंग गिरोह पंजी का निरीक्षण किया। पंजियों को हमेशा संधारित रखने का निर्देश दिया।
एसपी ने पुलिस निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण करने के दौरान बताया कि सभी फाईलों का अवलोकन कर दिशा-निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के क्रम में एसपी ने थाना अभिलेखों की जांच करते हुए यह भी निर्देश दिया कि सभी रिकॉर्ड अद्यतन रखे जाएं तथा थाना परिसर की साफ-सफाई, आगंतुक रजिस्टर और सीसीटीवी व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए। उन्होंने पुलिस कर्मियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को भी सुना और समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर सदर एसडीपीओ-2 संजय कुमार, ट्रेनी आईपीएस अनिकेत कुमार द्विवेदी, सदर पुलिस निरीक्षक नीरज तिवारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।
SP अरविंद प्रताप सिंह ने सदर पुलिस निरीक्षक कार्यालय का किया निरीक्षण, अपराध पंजियों से लेकर सीसीटीवी तक, हर बिंदु पर की जांच#Samastipur #news pic.twitter.com/xyBsKjBn9R
— Samastipur Town (@samastipurtown) December 29, 2025

