नये थानाध्यक्ष ने दिया योगदान, विभागीय कार्रवाई के कारण SP ने पूर्व के थानेदार को पद से हटा उसी थाने में बना दिया था जुनियर

समस्तीपुर/कल्याणपुर : कल्याणपुर थानाध्यक्ष के पद पर शनिवार को रणवीर कुमार राउत ने अपना योगदान दिया। योगदान करने के उपरांत उन्होंने बताया कि अपराध पर नियंत्रण करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। संदिग्ध कारोबार करने वाले लोगों पर भी कड़ी नजर रहेगी। वही शांतिपूर्ण माहौल स्थापित करने की बात कहते हुए उन्होंने आम लोगों से भी इसमें सहयोग करने की अपील की। लोगों को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि आम लोग निसंकोच हमसे मुलाकात कर अपनी बात रख सकते हैं। मौके पर अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार झा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
विभागीय कार्रवाई के कारण हटे थे कल्याणपुर थानाध्यक्ष :
पिछले दिनों कल्याणपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा को एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने थानाध्यक्ष के पद से हटा दिया था। कल्याणपुर थाने की कमान अब मानवाधिकार कोषांग के प्रभारी रणवीर कुमार राउत को दी गई है। बताया गया है कि वर्ष 2020 के दौरान पुअनि राकेश कुमार शर्मा गोपालगंज जिले में पोस्टेड थे। उनके खिलाफ वहां कोर्ट में एक मामला दर्ज कराया गया था। इस बीच उनका तबादला समस्तीपुर जिले में हो गया और वह यहां कल्याणपुर के थानाध्यक्ष बनाये गये।

इस बीच पिछले दिनों कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए पुअनि राकेश कुमार शर्मा पर विभागीय कार्रवाई चलाने का निर्देश दिया। इसकी सूचना समस्तीपुर पुलिस कार्यालय को भी दी गयी। डीओ मिलने पर एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने राकेश कुमार शर्मा को थानाध्यक्ष के पद से हटा दिया था। फिलहाल कल्याणपुर थाने में ही जेएसआई के रूप में उनकी पोस्टिंग रहेगी। यानी की कल तक जिस थाने के वह थानेदार थे वहां अब वह सिर्फ दरोगा बनकर रहेंगे।






