समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWSRailway

नई दिल्ली – बरौनी क्लोन एक्सप्रेस पर पूसा स्टेशन से पहले पथराव, AC कोच का शीशा टूटा; बाल-बाल बचे यात्री

समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल में एक बार फिर से ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई है। इस बार दिल्ली से बरौनी आ रही क्लोन एक्सप्रेस (02564) पर पथराव किया गया। मुजफ्फरपुर–समस्तीपुर रेलखंड पर खुदीराम बोस पूसा स्टेशन से पहले हुए पथराव में ट्रेन के एसी कोच संख्या बी-2 के बर्थ नंबर 49 के पास लगी खिड़की का शीशा पूरी तरह टूट गया। घटना के दौरान किसी भी यात्री को चोट नहीं आई, लेकिन तेज आवाज और शीशा टूटने से कोच में कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया।

आरपीएफ नारायणपुर के प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि ट्रेन में मौजूद टीटीई द्वारा सूचना दिए जाने के बाद आरपीएफ की टीम ने मामले की जांच शुरू की। पत्थरबाजी करने वाले शरारती तत्वों की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से संबंधित रेलखंड पर आरपीएफ जवानों द्वारा सघन गश्त की जा रही है। जानकारी के अनुसार दो दिन पहले भी मुजफ्फरपुर स्टेशन के पास भी वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना हुई थी। उस मामले में आरपीएफ ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150