वैभव सूर्यवंशी को मिली दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय U-19 टीम की कप्तानी

वैभव सूर्यवंशी को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए इंडिया अंडर 19 टीम का कप्तान बनाया गया है. भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया. जिसमें वैभव को टीम की कमान दी गई है जबकि आरोन जॉर्ज को उप कप्तान बनाया गया है. टीम के नियमित कप्तान आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा चोट की वजह से सीरीज से बाहर हैं.
भारतीय टीम सीरीज का पहला वनडे मैच 3 जनवरी को विलमूर पार्क में खेलेगी जबकि सीरीज का दूसरा वनडे पांच जनवरी को खेला जाएगा वहीं आखिरी वनडे मैच सात जनवरी को विलमोर पार्क में ही खेला जाएगा. आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) और विहान मल्होत्रा (Vihaan Malhotra) को कलाई में चोट लगी है. दोनों साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हैं. दोनों खिलाड़ी अपनी चोटों के आगे के इलाज के लिए बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिपोर्ट करेंगे और आईसीसी पुरुष अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल होंगे.

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत की टीम:
वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), आरोन जॉर्ज (उप कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपी), आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलन ए. पटेल, मोहम्मद एनां, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उद्धव मोहन, युवराज गोहिल, राहुल कुमार.

अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम:
आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उप-कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरॉन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर.एस. अम्ब्रीश, कनिष्क चौहान, खिलन ए. पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उद्धव मोहन.




