समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

राज्यस्तरीय युवा उत्सव 2025 में समस्तीपुर के प्रतिभागियों की सशक्त भागीदारी, पेंटिंग में मिला तृतीय स्थान

समस्तीपुर : राज्यस्तरीय युवा उत्सव 2025 का आयोजन विगत 23 एवं 24 दिसंबर को मधुबनी में किया गया, जिसमें जिला समस्तीपुर से चयनित प्रतिभागियों ने विभिन्न विधाओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में जिले के कलाकारों ने नृत्य, गायन, पेंटिंग, कविता, कहानी, वक्तृता एवं विज्ञान मेला जैसी विधाओं में सहभागिता निभाई।

समूह नृत्य विधा में समस्तीपुर का प्रतिनिधित्व कोमल कुमारी, अवनी भारती, शिव शंकर, आदित्य राज, यशवंत कुमार, सोनाक्षी राज, कनक कुमारी, सीमा कुमारी, निहारिका कुमारी एवं प्रिया राज ने किया। समूह गायन में लक्ष्मी कुमारी, पलक कुमारी, सुप्रिया कुमारी, सुमन कुमारी, श्रुति कुमारी एवं अरुण कुमार शामिल रहे। पेंटिंग विधा में अनुप्रिया कुमारी, कविता में अमरनाथ कुमार, कहानी में मो फिरोज, वक्तृता में आदित्य राज तथा विज्ञान मेला में मानव कुमार, आयुष कुमार, मयंक कुमार, आदित्य राज, कृष्णा भारती, सोनी कुमारी एवं अयोध्या कुमार ने जिले का प्रतिनिधित्व किया।

IMG 20251226 WA0127

प्रतियोगिता में पेंटिंग विधा में अनुप्रिया कुमारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त कर जिला समस्तीपुर का मान बढ़ाया। अन्य विधाओं में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच विभिन्न जिलों के प्रतिभागियों ने स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर दल प्रभारी के रूप में उच्च माध्यमिक विद्यालय डढ़िया मुरियारो उजियारपुर के संगीत शिक्षक किशन कुमार मल्लिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय जगमोहरा, बिथान की संगीत शिक्षिका अर्चना भारती मौजूद रहीं। जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक प्रतिभागियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150