समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

भाजपा नेता की अंधाधुंध गोली मारकर हत्या मामले में खानपुर थानाध्यक्ष को समस्तीपुर SP ने किया सस्पेंड, दो संदिग्धों को पुलिस ने उठाया 

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष रूपक सहनी की अंधाधुंध गोली मारकर हत्या मामले में एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने कारवाई करते हुए थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी को निलंबित कर दिया है। घटनास्थल पर पहुंचे एसपी खुद ही मामले की जांच में जुटे हुए है। घटनास्थल पर काफी मात्रा में खून मिला है। वहीं खून में सने आधा दर्जन से अधिक खोखा भी पुलिस ने बरामद किया गया है।

घटना खानपुर थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव में बुधवार की देर शाम को हुई जब वे मंदिर के पास एक दुकान में बैठे थे, तभी 3-4 की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियां बरसाने के बाद अपराधी वहां से पैदल ही भाग निकले।

स्थानीय लोग गोली लगने से घायल हुए रूपक सहनी को इलाज के लिए खानपुर सीएचसी ले गए। अस्पताल प्रभारी डॉक्टर राणा नितीश कुमार सिंह ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर लोगों के आक्रोश को देख एसपी अरविंद प्रताप सिंह को खूद ही घटनास्थल पर पहुंचना पड़ा। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से नमूना एकत्रित किया है। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

SP ने क्या कुछ कहा देखें वीडियों :

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150