मुफस्सिल थाने की पुलिस ने छतौना में 20 लीटर देसी शराब के साथ कारोबारी को पकड़ा
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छतौना में पुलिस ने 20 लीटर देसी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान छतौना के अर्जुन चौधरी के पुत्र सुदीन चौधरी के रूप में की गई है। पुलिस ने उसके घर से ही शराब बरामद किया है। इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

