समस्तीपुर शहर के माधुरी चौक स्थित ‘किडजी प्री स्कूल’ में मनाया एनुअल स्पोर्ट्स डे, बच्चों में दिखा उत्साह
समस्तीपुर : शहर के माधुरी चौक स्थित किडजी प्री स्कूल की ओर से पटेल मैदान में एनुअल स्पोर्ट्स डे कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सदर एसडीओ दिलीप कुमार और विद्यालय की संचालिका कंचन सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कई तरह के खेलों का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों ने पूरे मन से भाग लिया। इस मौके पर सदर एसडीओ ने कहा की बच्चे जब खेल रहे होते है तो जीत की भूख उनकी आंखों में साफ-साफ दिखती है। वे जीतने के लिए खेलते हैं। जीतने के लिए सारा दम लगा देते हैं और नहीं जीतने पर उनके चेहरे का भाव देखने लायक होता है। किड्जी प्री स्कूल द्वारा इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करना काफी अच्छा पहल है।
वहीं विद्यालय की संचालिका कंचन सिंह ने कहा की पहले का कहावत था खेलोगे कूदोगे होगे खराब, लेकिन अब कहावत बदल गया है खेलोगे कूदोगे बनोगे नवाब। किडजी प्री स्कूल का मतलब भी यही है जिससे आप और हम खेल समझते हैं। वह बच्चे का पढ़ाई है। वह उनके विकास के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा हम खेलों को कैरियर के तौर पर अपना सकते हैं। बच्चों को अच्छा खेल प्रशिक्षण देकर इसके लिए तैयार किया जा सकता है कि वह निकट भविष्य में खेल की दुनिया में अपनी बड़ी भूमिका निभा सके।
इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी विवेक कुमार शर्मा ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों को खेल के बारीकियों को अभी से बताकर आगे उनका स्तर निखारा जा सकता है। किडजी प्री स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स डे मनाने के पीछे यही विश्वास काम कर रहा है कि इन्ही बच्चे में से निकलेंगे। कार्यक्रम के दौरान मृणाल सिंह ने कहा कि खेल से बच्चों का मानसिक और बौद्धिक विकास होता है। उन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। वह किसी भी चुनौतियां का सामना कर सकते हैं। जो उनके जीवन जीने के लिए जरूरी है। इस मौके पर सभी बच्चों के अभिभावक व शिक्षिका भी मौजूद रहे।

