समस्तीपुर जंक्शन पर बाल तस्करी का भंडाफोड़, पांच बच्चे रेस्क्यू, एक तस्कर भी गिरफ्तार

समस्तीपुर : स्थानीय समस्तीपुर जंक्शन पर बुधवार की देर रात बाल तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया गया। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और सामाजिक संस्था ‘प्रयास’ की संयुक्त कार्रवाई में पांच नाबालिग बच्चों को तस्कर के चंगुल से मुक्त कराया गया, जबकि एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, जंक्शन के उत्तर सर्कुलेटिंग एरिया स्थित पार्सल गेट के पास देर रात गश्त के दौरान संदिग्ध गतिविधि नजर आई। भीड़ के बीच कुछ बच्चे भयभीत हालत में बैठे दिखे, जिनके साथ एक व्यक्ति लगातार निगरानी कर रहा था। संदेह होने पर टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और आरोपी को हिरासत में ले लिया।

इस अभियान का नेतृत्व रेलवे सुरक्षा बल के सहायक कमांडेंट के साथ प्रयास संस्था के रेड रेस्क्यू प्रभारी सोनेलाल ठाकुर ने किया। अभियान में आरपीएफ, जीआरपी और प्रयास संस्था के कई अधिकारी व कर्मी शामिल रहे। बचाए गए सभी बच्चों को राजकीय रेल थाना लाया गया, जहां मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई। इसके बाद बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन समस्तीपुर के सुपुर्द कर दिया गया, जहां उनकी देखरेख और परामर्श की व्यवस्था की गई है।
पूछताछ में बच्चों ने बताया कि उन्हें रोजगार का झांसा देकर अमृतसर ले जाने की योजना थी, जहां उनसे चावल के भूसे की पैकिंग के नाम पर कठोर श्रम कराए जाने की तैयारी थी। सभी बच्चे अररिया जिले के रहने वाले हैं और पारिवारिक गरीबी के कारण बेहतर काम की उम्मीद में तस्कर के झांसे में आ गए थे। वहीं गिरफ्तार आरोपी की पहचान पूर्णिया जिले के धमदाहा निवासी के रूप में हुई है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और तस्करी से जुड़े अन्य नेटवर्क की भी तलाश की जा रही है।





