समस्तीपुर में फर्जी शिक्षिका गिरफ्तार, दूसरे शिक्षिका के नाम पर B.Ed कॉलेज में ले रही थी पांच दिवसीय ट्रेनिंग

समस्तीपुर : स्थानीय बीएड काॅलेज में पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करने सोमवार को पहुंची एक फर्जी शिक्षिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उक्त कथित शिक्षिका अन्य किसी शिक्षिका के नाम पर फर्जी तरीके से ट्रेनिंग करने के लिए बीएड काॅलेज पहुंची थी। लेकिन इस दौरान बार-बार बायोमेट्रिक लगाने पर मिस मैच होने पर काॅलेज कर्मियों को शक हुआ तो उससे पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान वह पकड़ी गयी। काॅलेज के प्राचार्या डॉ. पवन सिंह ने तत्काल इसकी सूचना शिक्षा विभाग के वरिय अधिकारियों व स्थानीय थाने को दिया।
सूचना पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस ने उक्त कथित शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महिला की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ही लगुनिया रधुकंठ निवासी कृष्णा कुमार की पत्नी सोनी कुमारी के रूप में की गई है। बताया गया है कि विभूतिपुर प्रखंड के प्राथमिक उर्दू विद्यालय आलमपुर की शिक्षिका हीना परवीन को पांच दिवसीय ट्रेनिंग में शामिल होना था। यह ट्रेनिंग सोमवार 15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक होना था। लेकिन हीना प्रवीण की जगह बीएड काॅलेज पर ट्रेनिंग में शामिल होने सोनी कुमारी पहुंची थी।

रजिस्ट्रेशन का कार्य कर रहे कर्मी को महिला पर शक हुआ तो उन्होंने कड़ाई से पूछताछ की तो महिला ने अपना सही नाम बताया। पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि उसे पैसों का लालच देकर प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए भेजा गया था। उसे अनीता नाम की महिला ने ट्रेनिंग के लिये भेजा था, वह शिक्षिका भी नहीं है। इसके बाद काॅलेज के प्राचार्य ने उक्त महिला को मुफ्फसिल थाने के हवाले कर दिया।

इधर मुफस्सिल पुलिस ने गिरफ्तार महिला से अनीता नामक महिला का नंबर लेकर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उससे संपर्क स्थापित नहीं हो पा रहा है। वहीं काॅलेज के प्राचार्य डॉ. पवन सिंह के आवेदन पर मुफस्सिल थाने में तीनों महिला जिसमें प्राथमिक उर्दू विद्यालय आलमपुर की शिक्षिका हीना परवीन, फर्जी तरीके से ट्रेनिंग लेने पहुंची सोनी कुमारी और पैसे का लालच देकर सोनी को भेजने वाली अनीता कुमारी नामक महिला के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया गया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया की बीएड काॅलेज में अन्य शिक्षिका के स्थान फर्जी तरीके से ट्रेनिंग प्राप्त कर रही एक महिला को काॅलेज के प्राचार्य की शिकायत पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। काॅलेज के प्राचार्या ने तीन महिलाओं को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया गया है। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बीएड काॅलेज के प्राचार्या से पूरी रिपोर्ट मांगी है। आरोपित शिक्षिका को भी निलंबित करने की प्रक्रिया की जा रही है।






