समस्तीपुर: पोल्ट्री फार्म में आग लगने से हजारों मुर्गे-चूजे व मुर्गी दाना हुआ खाक, 8 से 10 लाख रुपये का नुकसान
समस्तीपुर/पटोरी : पटोरी थाना क्षेत्र के लोदीपुर धार गांव में सोमवार तड़के एक पोल्ट्री फार्म में अचानक भीषण आग लग गई। आगलगी की इस घटना में फार्म में रखे हजारों मुर्गे–चूजे और अन्य सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गए। हादसे में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना सुबह करीब साढ़े तीन बजे की है। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पिंटू कुमार साह का पूरा पोल्ट्री फार्म देखते ही देखते आग की चपेट में आ गया। आग में करीब 25 सौ से अधिक मुर्गे व चूजे, मुर्गी दाने से भरे कई बोरे और फार्म का सारा ढांचा जलकर राख हो गया।
आग की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई। दमकल की टीम और स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद कई घंटे में आग पर काबू पाया जा सका, तब तक सब कुछ नष्ट हो चुका था। इस घटना में लगभग 8 से 10 लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान की बात कही जा रही है। आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है, हालांकि आशंका जताई जा रही है कि ठंड के कारण जलाए गए अलाव की चिंगारी से आग भड़की होगी। मामले की सूचना प्रशासन को दे दी गई है और जांच की जा रही है।

