समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

NEWSSamastipur

समस्तीपुर में लोक अदालत के मद्देनजर अव्यवस्थित बाइकों को कचहरी परिसर से हटवाया गया

समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के कचहरी रोड में शनिवार को लोक अदालत के मद्देनजर यातायात व्यवस्था सुचारू रखने को लेकर पुलिस मुस्तैद नजर आई। इसी क्रम में एसआई पूजा कुमारी के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत कचहरी परिसर और इसके आसपास दुकानों के सामने सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिलों को हटाया गया। साथ ही वाहन चालकों को सख्त चेतावनी दी गई।

बता दें कि कचहरी रोड में लगातार बढ़ रही जाम की समस्या आम लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन चुकी है। स्थिति यह रहती है कि लोगों को घंटों जाम में फंसना पड़ता है। लोग सड़क किनारे इधर-उधर मोटरसाइकिल खड़ी कर देते हैं, इससे सड़क संकरी हो जाती है और यातायात बाधित हो जाती है। नगर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि लोक अदालत के दौरान कचहरी आने-जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ जाती है, ऐसे में जाम की स्थिति न बने इसके लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है। पुलिस ने आम लोगों से भी सहयोग की अपील की है कि निर्धारित पार्किंग स्थल का ही उपयोग करें और यातायात नियमों का पालन करें।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150