समस्तीपुर रेल मंडल के 14 स्टेशनों पर यात्रियों को मिलेगी ‘डिजिटल लॉकर’ की सुविधा

समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल में सालों से यात्रियों के लिए डिजिटल लॉकर सुविधा शुरू करने की मांग की जा रही थी। इस पर मंडल ने पहल करते हुए रेल मंडल के 14 स्टेशन पर डिजिटल लॉकर शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने यह कदम उठाया है। सहायक वाणिज्य प्रबंधक राजेश कुमार के नेतृत्व में फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की गई है।
समस्तीपुर रेल मंडल में फिलहाल किसी स्टेशन पर डिजिटल लॉकर की सुविधा नहीं मिलती है। ऐसे में यात्रियों को अगर ट्रेन पकड़ना होता है और समय में अंतर हुआ तो उन्हें अपने सामान के साथ की इधर-उधर भटकना पड़ता है। खास कर समस्तीपुर जैसे स्टेशन पर जहां चार रूट से ट्रेन आती है। ऐसे में दूर-दराज क्षेत्र से आने वाले लोग डिजिटल लाकर नहीं उपलब्ध होने के कारण सामान इधर-उधर लेकर ही घूमते रहते हैं।

वहीं डिजिटल लॉकर मिलने से रेलवे के राजस्व में भी वृद्धि होगी। इन स्टेशनों पर डिजिटल लाकर लगाने, चलाने और उनके मेंटेनेंस के लिए साइट व कमर्शियल आकलन किया जा रहा है। जानकारी अनुसार प्रत्येक स्टेशन पर डिजिटल लाकर यूनिट के लिए 50 वर्ग फुट जगह की आवश्यकता होगी। जानकारी के अनुसार समस्तीपुर रेलमंडल के समस्तीपुर, बापूधाम मोतिहारी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, रक्सौल, सहरसा, बेतिया, सीतामढ़ी, जयनगर, मधुबनी आदि स्टेशनों पर इसकी व्यवस्था की जायेगी।






