बिहार के 50 आईएएस अफसरों का प्रमोशन, नीतीश सरकार ने कई जिलों के डीएम को भी दी प्रोन्नति

बिहार की प्रशासनिक व्यवस्था में एक बड़ा बदलाव करते हुए राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 50 अधिकारियों को एक साथ प्रोन्नति प्रदान की है. इस संबंध में मंगलवार 3 दिसंबर 2025 को अधिसूचना जारी कर दी गई. यह प्रोन्नति 01 जनवरी 2026 या उसके बाद पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी. इस प्रोन्नति में अलग-अलग बैच के अधिकारियों को शामिल किया गया है. जिनमें सीनियर कमिश्नर से लेकर कई जिलों के वर्तमान जिलाधिकारी (DM) तक शामिल हैं.
उच्च प्रशासनिक ग्रेड में दो अधिकारियों का प्रमोशन
वर्ष 2001 बैच के दो वरिष्ठ IAS अधिकारियों को उच्च प्रशासनिक ग्रेड (वेतनमान-स्तर-15) में प्रोन्नत किया गया है. ये दोनों अधिकारी बिहार प्रशासन में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत हैं. राजेश कुमार आयुक्त कोसी प्रमण्डल सहरसा (अतिरिक्त प्रभार आयुक्त पूर्णिया प्रमण्डल, पूर्णिया. मयंक वरवड़े परियोजना निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् पटना (अतिरिक्त प्रभार जांच आयुक्त सामान्य प्रशासन विभाग).

वर्ष 2013 बैच के कुल 27 अधिकारियों को चयन ग्रेड (विशेष सचिव स्तर/वेतनमान लेवल-13) में प्रोन्नति दी गई है. इस सूची में कई जिलों के अनुभवी जिलाधिकारियों के नाम शामिल हैं, जो अब विशेष सचिव स्तर के रूप में कार्य करेंगे. प्रोन्नत होने वाले प्रमुख जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी (भागलपुर), सुब्रत कुमार सेन (मुजफ्फरपुर), धर्मेन्द्र कुमार (पश्चिम चम्पारण), नवदीप शुक्ला (बांका), आनन्द शर्मा (मधुबनी), नवीन (जमुई), डॉ.विद्या नन्द सिंह (बक्सर), सुनील कुमार-1 (कैमूर) और पवन कुमार सिन्हा (गोपालगंज). इसके अलावा, केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के निजी सचिव योगेन्द्र सिंह (2013 बैच) को भी संगत नियम के तहत प्रोफॉर्मा प्रोन्नति प्रदान की गई है.

अपर सचिव स्तर (लेवल-12) में 16 युवा अधिकारियों को प्रोन्नति
वर्ष 2017 बैच के 16 युवा IAS अधिकारियों को कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड (अपर सचिव स्तर/लेवल-12) में प्रोन्नत किया गया है. यह प्रोन्नति उनके करियर में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है. प्रोन्नत होने वाले 2017 बैच के प्रमुख तनय सुल्तानिया DM भोजपुर (आरा), तरनजोत सिंह DM मधेपुरा, विशाल राज DM किशनगंज, आरिफ अहसन DM शेखपुरा, विवेक रंजन मैत्रेय DM शिवहर, कुमार गौरव राज्य स्वास्थ्य समिति, पटना, योगेश कुमार सागर निदेशक निःशक्तता एवं संयुक्त सचिव, समाज कल्याण विभाग, अनिल कुमार DM अररिया, अभिलाषा शर्मा DM, अरवल, संजीव मित्तल संयुक्त सचिव वित्त विभाग, संजय कुमार संयुक्त सचिव ग्रामीण कार्य विभाग, रूबी निदेशक एवं संयुक्त सचिव, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, कृष्ण कुमार निदेशक, संग्रहालय कला संस्कृति एवं युवा विभाग, संजय कुमार सिंह संयुक्त सचिव, भवन निर्माण विभाग, अभय झा संयुक्त सचिव, ग्रामीण कार्य विभाग, दीपेश कुमार DM सहरसा.

प्रोन्नति सशर्त
इन 16 अधिकारियों की प्रोन्नति एक शर्त के साथ दी गई है. इन सभी ने अभी तक अनिवार्य मध्य सेवाकालीन प्रशिक्षण चरण-III पूरा नहीं किया है. उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे आगामी सत्र में अवसर मिलते ही यह प्रशिक्षण पूरा करें और पूर्णता का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं. विभिन्न विभागों में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत अधिकारियों को अब अपर सचिव के रूप में नामित किया जाएगा.




