समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWSRailway

अब स्टेशन पर ही मिलेगा इलाज, समस्तीपुर समेत इन 14 रेलवे स्टेशनों पर खुलेंगे मेडिकल क्लीनिक

IMG 20250923 WA0025

समस्तीपुर : रेलवे ने यात्रियों को राहत देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। अब 14 रेलवे स्टेशनों पर चिकित्सा क्लीनिक खोले जाएंगे, जिनमें समस्तीपुर स्टेशन समेत उत्तर बिहार के दस प्रमुख स्टेशन भी शामिल हैं। प्लेटफार्म पर ही प्राथमिक उपचार, स्वास्थ्य जांच और आपातकालीन सुविधा उपलब्ध होने से यात्रियों की परेशानी काफी कम होगी। देर रात या यात्रा के दौरान अचानक बिगड़ने वाली तबीयत में यह क्लीनिक जीवनरक्षक साबित हो सकते हैं। आने वाले दिनों में इन सेवाओं को और आधुनिक बनाया जाएगा, ताकि यात्रियों को इलाज के लिए स्टेशन से बाहर भटकना न पड़े।

यात्रियों को जरूरत के हिसाब से बिना शुल्क चिकित्सा सुविधा मिलेगी

अब रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को जरूरत के हिसाब से निशुल्क चिकित्सा सुविधा मिलेगी। समस्तीपुर रेल मंडल के स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने की दिशा में रेलवे ने नई पहल की है। इसके तहत जल्द ही इस रेल मंडल के कई स्टेशनों पर चिकित्सा केंद्र खुलेंगे। यह रेलवे अस्पताल के अतिरिक्त बिल्कुल नई चिकित्सा क्लीनिक होगी। इसमें एमबीबीएस डाक्टर बैठेंगे।

IMG 20251018 WA0034

paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

एमबीबीएस डाॅक्टर क्लिनिक चलाएंगे

चिकित्सा केंद्र के रूप में ये एमबीबीएस डाक्टर अपना क्लिनिक चलाएंगे। उससे आय प्राप्त करेंगे, लेकिन जब जरूरत होगी तो रेलवे यात्रियों की चिकित्सा करेंगे जो निशुल्क होगा। इस संबंध में समस्तीपुर रेल मंडल (वाणिज्य) कार्यालय के सहायक वाणिज्य प्रबंधक राजेश कुमार ने बापूधाम मोतिहारी स्टेशन समेत 14 रेलवे स्टेशनों के अधीक्षक, आईंओडब्लू (जीएस), एसएसइ (वर्क्स), इंजीनियर और डीसीआई को पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिया है।

IMG 20240904 WA0139

पत्र के आलोक में संबंधित अधिकारियों ने क्लीनिक खोलने की दिशा में प्रक्रिया शुरू कर दी है। जारी निर्देश के मुताबिक रेलवे स्टेशनों पर पांच साल की अवधि के लिए यात्री संचलन क्षेत्र व कान्कोर्स क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा प्रदान करने वाले चिकित्सा सुविधा केंद्र की स्थापना, इसके संचालन और रखरखाव के लिए स्थल और वाणिज्यिक व्यवहार्यता पर जोर दिया गया है। यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से स्टेशनों पर चिकित्सा सुविधाएं मिलेगी। साथ ही इससे गैर किराया राजस्व को बढ़ाया जाएगा।

Dr Chandramani Rai 12x18 Sticker scaled

बता दें की रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने की दिशा में रेल प्रशासन ने नई पहल की है। यात्रियों को आवश्यकतानुसार निःशुल्क चिकित्सा सुविधा मिलेगी। समस्तीपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सहरसा, बापूधाम मोतिहारी, मधुबनी, रक्सौल, सीतामढ़ी, बेतिया, बगहा, नरकटियागंज, दौराम मधेपुरा, सुपौल और सलौना स्टेशनों पर यह सेवा उपलब्ध होगी।

IMG 20250204 WA0010

IMG 20250821 WA0010

IMG 20241218 WA0041

20201015 075150