मोहिउद्दीननगर में देर रात ससुराल से लौट रहे बाइक सवार युवक ने खड़ी ट्रक में मारी जोरदार ठोकर, मौ’त
समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर : शुक्रवार की देर रात करीब 11 बजे मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के हनुमाननगर तीन मुहानी के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई।मृतक की पहचान विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के राजाचौक निवासी लालो कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, वह अपने ससुराल मोहिउद्दीननगर के टेढ़ीबाजार से वापस राजाचौक स्थित घर लौट रहे थे। इसी दौरान हनुमाननगर तीन मुहानी के समीप सड़क पर खड़ी एक ट्रक से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक सड़क किनारे खड़ी थी और बाइक की ठोकर इतनी भीषण थी कि युवक संभल नहीं पाया। घटना की सूचना मिलते ही मोहिउद्दीननगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी की। इसके बाद रात में ही करीब दो बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।

