समस्तीपुर के मोहनपुर फीडर में कल शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित, मेंटेनस का होगा काम
समस्तीपुर : समस्तीपुर के मोहनपुर फीडर में शनिवार को मेंटेनेंस काम के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। मोहनपुर पावर हाउस से जुड़े फीडर में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली बंद रहेगी। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को असुविधा से बचने के लिए अलर्ट जारी किया है।
बिजली विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर आनंद कुमार ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस दौरान बिजली से जुड़े अपने आवश्यक काम समय पर निपटा लें और पानी भी स्टोर कर लें। यह अलर्ट उपभोक्ताओं को संभावित परेशानी से बचाने के लिए पहले ही जारी किया गया है। उन्होंने ने बताया कि असुविधा के लिए खेद है। मेंटेनेंस का काम पूरा होते ही बिजली आपूर्ति तत्काल बहाल कर दी जाएगी।
मेंटेनेंस कार्य के कारण मोहनपुर, लगूनिया रघुकंठ, धुरलख पैक्स, रहीमपुर रुदौली, चंद्रपति रुदौली, हरपुर एलोत सहित अन्य क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे शनिवार सुबह 11 बजे से पहले बिजली संबंधित सभी काम निपटा लें, ताकि उन्हें बिजली कटौती के कारण किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

