समस्तीपुर : STF ने लूटकांड मामले में फरार चल रहे 10 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र में पिछले वर्ष हुई लूट की घटना में फरार चल रहे इनामी बदमाश को एसटीएफ की मदद से समस्तीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक की पहचान धमौन गांव निवासी राजबल्लभ राय के पुत्र राकेश कुमार उर्फ अक्के के रूप में हुई है। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पटोरी डीएसपी बीके मेधावी ने बताया कि यह मामला 9 फरवरी 2024 का है। दरबार गांव निवासी राहुल कुमार शर्मा तड़के करीब 3:45 बजे ट्रेन से पटोरी स्टेशन पहुंचा था। स्टेशन के बाहर दो युवकों से सवारी के बारे में पूछताछ के दौरान एक युवक ने कौवा चौक की दिशा में जाने की बात कही और उसे साथ चलने को कहा।
राहुल कुमार बाइक पर बैठ गया, जिसके बाद एक और युवक बाइक पर सवार हो गया और चार लोग उसी बाइक से निकल पड़े। कुछ दूरी बाद बाइक को कौवा चौक की बजाय धमौन मार्ग की ओर मोड़ दिया गया। विरोध के बावजूद बाइक नहीं रोकी गई और पुलिया के पास ले जाकर उसके साथ लूटपाट की गई। उसके बैग से 15 हजार रुपये नकद और गले से चकती समेत अन्य सामान छीन लिया गया था।इस मामले में पहले दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी थी, जबकि राकेश कुमार उस समय से फरार चल रहा था। एसटीएफ की कार्रवाई में अब उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
वीडियो :

