समस्तीपुर : भांजी के शादी में पहुंचा मामा सड़क किनारे था खड़ा, अज्ञात वाहन की ठोकर से गई जान

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत भिड़हा मिडिल स्कूल के पास शादी समारोह के दौरान एक अज्ञात वाहन से कुचलकर एक युवक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर कोठी गांव निवासी अशर्फी पासवान के 18 वर्षीय पुत्र राजेश पासवान के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।

घटना के संबंध में मृतक के बड़े भाई जितेंद्र पासवान ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनका छोटा भाई इंटर में पढ़ता है। बीती रात वह अपनी भांजी की शादी में भाग लेने के लिए सीमावर्ती रोसड़ा थाना क्षेत्र के भिड़हा गांव गया हुआ था। जहां पर मिडिल स्कूल के पास वह सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान एक गाड़ी ने उसे ठोकर मार दी। इस घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे बेगूसराय के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां गुरुवार को उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिवार के लोगों ने घटना की जानकारी रोसड़ा थाने की पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची रोसड़ा थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इधर घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।





