समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

बिहार विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित : SP

समस्तीपुर : विधानसभा चुनाव के दौरान बेहतर एवं अनुकरणीय कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को सम्मानित किया जाएगा। एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त चुनाव कराना जिला पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता थी, जिसमें पुलिस बल ने पूरे समर्पण और पेशेवर तरीके से अपनी भूमिका निभाई।

एसपी ने बताया कि जिन अधिकारियों और जवानों ने संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती, रणनीतिक तैनाती को सफल बनाया, गश्ती व्यवस्था को मजबूत रखा और किसी भी प्रकार की अवांछित घटना को रोकने में सक्रिय भूमिका निभाई, उनका चयन कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा और भविष्य में भी वे इसी तरह उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित होंगे। बैठक में उन्होंने सभी कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि जिले में बिना किसी बड़ी अप्रिय घटना के चुनाव संपन्न होना जिला पुलिस टीमवर्क और सतर्कता का परिणाम है। सदर एसडीपीओ-2 क्षेत्र के कई पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया भी जा चुका है।

यह भी पढ़ें : प्रोफेशनल नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने पर सिपाही को समस्तीपुर SP ने किया सम्मानित

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150