समस्तीपुर शहर के पेठिया गाछी मुहल्ले में शार्ट सर्किट से लगी आग, अग्निशमन की टीम ने पाया काबू
समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के पेठिया गाछी मुहल्ला वार्ड संख्या-21 में मंगलवार की दोपहर एक घर में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी। सूचना मिलते ही अग्निशमन की टीम ने पहुंच आग पर काबू पाया। पीड़ित की पहचान अर्जुन शाह के रूप में की गयी है जो पेशे से लहठी-चुड़ी का दुकान चलाते हैं। घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का बताना है कि पीड़ित व्यक्ति घर में ही लहठी-चूड़ी बनाते हैं और घर के सामने ही सड़क किनारे उसे बेचते हैं।
मंगलवार की दोपहर अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट होने से चिंगारी उठी और उनके झोपड़ी में आग लग गई। धुआं उठने पर आसपास के लोग जुटे। तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी गई और बिजली काटी गई। इस दौरान अग्निशमन विभाग की टीम ने पहुंच आग पर काबू पाया, तब तक सारा सामान जल चुका था।
आग लगने की घटना में करीब 20 से 25 हजार रुपए के सामान के जलने का अनुमान लगाया गया है। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि आग लगी की सूचना पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था, हालांकि तब तक स्थिति नियंत्रित हो गई थी। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया गया है। आगे आवेदन के आधार पर कारवाई की जाएगी।

