समस्तीपुर : प्रेमी ने शादी से किया इनकार तो प्रेमिका ने दे दी जान, दहेज में मांग रहा था 5 लाख रुपये

समस्तीपुर : शादी से इनकार करने पर प्रेमिका ने खुदकुशी कर ली। कमरे में फंदे से लटका हुआ उसका शव मिला है। लड़की पक्ष ने प्रेमी के परिवार पर दहेज मांगने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मृतका की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के भागवत बडेपुरा वार्ड नंबर-10 निवासी मो. इसराइल की बेटी मुस्कान (10) के रूप में हुई है। इधर मामले की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया ।
घटना के संबंध में मृतका के पिता मो. इसराइल ने बताया कि हमलोग दिल्ली में रहते थे। करीब 2 साल पहले परिवार के साथ गांव वापस लौट आया। यहीं छोटा-मोटा काम करने लगा। इस बीच मेरी बेटी का गांव के ही मो. मोइम से जान-पहचान हुई। दोनों एक ही जाति के थे, इसलिए पंचायत स्तर पर शादी की बात भी फाइनल हो गई। मोहर्रम के बाद शादी करने की बात थी। इधर दो-तीन महीने से मोइम के पिता मो. मौलवी शादी के बदले 5 लाख रुपए दहेज की मांग करने लगे। इतनी राशि देने में असमर्थ था।

पंचायत में बात चल ही रही थी । इस दौरान मोहम्मद मौलवी ने अपने पुत्र को यहां से बाहर भेज दिया। मोइम ने मेरी बेटी से बात करना बंद कर दिया था। वो सदमें में थी। रविवार को घर में कोई नहीं था। पत्नी खेत में काम करने के लिए गई थी। शाम में जब लौटी तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज देने के बाद भी नहीं खुला। परिवार के सदस्यों ने किसी तरह से दरवाजा खोला। कमरे में बेटी फंदे से झूलती मिली। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई।

इधर पीड़ित परिवार की ओर से सरायरंजन थाने में आवेदन दिया गया है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि मो. मौलवी के पुत्र मो. मोइम ने शादी करने से इनकार कर दिया था। सदमा मुस्कान बर्दाश्त नहीं कर सकी और वह फंदे से लटक गई। इस संबंध में सरायरंजन थाने की पुलिस ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। आवेदन के आधार पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।





