दिल्ली धमाके के बाद समस्तीपुर में भी हाई अलर्ट, आधी रात को जांच के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे SP अरविंद प्रताप सिंह

समस्तीपुर : दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए भीषण धमाके के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। धमाके में कई लोगों की मौत और घायल होने की सूचना के बीच समस्तीपुर जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी है।
सोमवार की देर रात करीब 12 बजे समस्तीपुर रेल मंडल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एसपी अरविंद प्रताप सिंह स्वयं समस्तीपुर जंक्शन पहुंचे। उन्होंने प्लेटफॉर्म से लेकर ट्रेनों के अंदर तक गहन जांच अभियान का निरीक्षण किया। समस्तीपुर स्टेशन पर यात्रियों के बैग, ट्रॉली और लगेज की हैंड मेटल डिटेक्टर से जांच की गयी। ट्रेनों की सीटों के नीचे, शौचालयों और पेंट्री कार तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। स्टेशन परिसर में तैनात सुरक्षा बलों को एसपी ने संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार नजर रखने का निर्देश दिया है।

इधर एसपी ने सिविल पुलिस अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि स्टेशन, बाजार, भीड़भाड़ वाले इलाकों और धार्मिक स्थलों पर विशेष चौकसी रखी जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी संदिग्ध वस्तु, लावारिस बैग या संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम को दी जाए। जिले में चुनावी माहौल को देखते हुए सुरक्षा को हाई अलर्ट पर रखा गया है। किसी भी प्रकार की सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ते को तुरंत मौके पर रवाना किया जाएगा।

थानेदारों को वाहन जांच तेज करने का आदेश :
एसपी ने सभी थाना क्षेत्रों में वाहनों की सघन जांच चलाने के निर्देश दिए हैं। हाईवे, बस स्टैंड और शहर के प्रमुख प्रवेश मार्गों पर पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है। उन्होंने आम लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा की किसी भी लावारिस वस्तु को न छुएं। संदिग्ध व्यक्ति या सामान दिखे तो तत्काल डायल 112 या पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दें। सार्वजनिक जगहों पर सतर्क और जिम्मेदार रहें। बता दें की दिल्ली धमाके के बाद समस्तीपुर में बढ़ी सुरक्षा का प्रभाव अब हर प्रमुख स्थान पर दिखने लगा है और पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है।





