समस्तीपुर में आज प्रशांत किशोर अपने प्रत्याशी डॉ. मनोज के लिये मांगेंगे वोट, करेंगे रोड शो
समस्तीपुर : जन सुराज के संस्थापक सूत्रधार प्रशांत किशोर आज समस्तीपुर शहर में रोड-शो करेंगे। इसकी जानकारी समस्तीपुर विधानसभा से जनसुराज के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे डॉ. मनोज कुमार सिंह ने दी है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उनका काफिला दोपहर 3:30 बजे जिले की सीमा में प्रवेश करेगा। इसके बाद शाम 4:00 बजे वे मुसरीघरारी होते हुए नगर क्षेत्र की ओर प्रस्थान करेंगे। यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर पटेल गोलंबर चौक पर आम लोगों को संबोधित करेंगे। यहां से वे शंभूपट्टी मार्ग होते हुए कर्पूरीग्राम और फिर गंज चौक की ओर बढ़ेंगे। पूरे मार्ग में उनके समर्थकों और स्थानीय लोगों के जुटने की संभावना है। आयोजकों ने जिलेवासियों से भारी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
डॉ. मनोज कुमार सिंह का Interview देखें :

