घटहो थाना क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान के दौरान दो बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार
समस्तीपुर/दलसिंहसराय : बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर जिले में सुरक्षात्मक कार्रवाई के तहत 31 अक्टूबर की रात घटहो थाने की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान दो संदिग्धों को पकड़ा। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अवर निरीक्षक रमेश कुमार सशस्त्र बल के साथ सुल्तानपुर नेशनल स्कूल के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान हीरो स्पलेण्डर प्लस मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 33 बीके 1228) पर सवार दो युवक भागने लगे, जिन्हें पीछा कर पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार दोनों की पहचान मुन्ना कुमार राम (27 वर्ष) पिता विनोद राम और शंभु पासवान (27 वर्ष) पिता शंकर पासवान के रूप में की गयी है। दोनों मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के महम्दीपुर गांव के रहने वाले हैं। तलाशी के दौरान पुलिस ने एक देशी कट्टा और एक मोबाइल बरामद किया। हथियार बरामदगी को लेकर पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक रमेश कुमार, सिपाही अजीत कुमार और दीपक कुमार भारती शामिल थे। पुलिस के अनुसार दोनों अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। एसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की है तथा विधानसभा चुनाव के दौरान ऐसे सतर्क अभियानों को निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

