समस्तीपुर में आज केंद्रीय गृह मंत्री की जनसभा, एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार आएंगे अमित शाह
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए से राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रत्याशी प्रशांत पंकज के प्रचार में गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को दलसिंहसराय पहुंच रहे हैं। एक सप्ताह के अंदर अमित शाह दूसरी बार एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में समस्तीपुर पहुंच रहे हैं। भाजपा दक्षिणी के जिलाध्यक्ष शशिधर झा ने बताया कि अमित साह की सभा दलसिंहसराय बाजार समित प्रांगण में होगी। इस सभा के दौरान अमित साह के अलावा उपेंद्र कुशवाहा भी शामिल होंगे। सभा के दौरान उजियारपुर के साथ ही सरायरंजन, मोरवा, मोहिउद्ददीननगर व विभूतिपुर विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी मंच पर रहेंगे।
सभा को लेकर एनडीए के साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा भी तैयारी की गई है। सभा स्थल व सभा स्थल के बाहर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। सभास्थल पर तीन लेयर में सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। मंच की सुरक्षा एसपीजी को दी गई है। जबकि पंडाल की सुरक्षा पारा मिलिट्री फोर्स के हवाले रहेगी। वहीं बाहरी सुरक्षा में जिला पुलिस और बिहार सैन्य पुलिस के हवाले किया गया है।
दो जर्मन हैंगर का किया जा रहा निर्माण
सभा में लोगों को बैठने के लिए दो जर्मन हैंगर का निर्माण कराया गया है। जिसमें करीब 50 हजार से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। हालांकि भाजपा नेताओं का कहना है कि सभा के दौरान एक लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।

