समस्तीपुर में इंस्टाग्राम चैट और प्रेम-प्रसंग को लेकर हुआ झगड़ा, मारपीट करने पहुंचने पर पिस्टल समेत मारपीट करने वाले युवक को लोगों ने किया पुलिस के हवाले
समस्तीपुर/ताजपुर : ताजपुर थाना क्षेत्र के कस्बे आहर वार्ड संख्या-22 में गुरुवार को मारपीट कर रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय अंकित कुमार राम नामक युवक को गांव के ही दीपक राय एक अन्य युवक के साथ बाइक से आकर पिस्टल के बट से मारपीट कर जख्मी कर दिया। घटना के पीछे इंस्टाग्राम पर चैटिंग एवं प्रेम प्रसंग से संबंधित मामला बताया गया। जख्मी अंकित राम ने बताया कि बीते बुधवार की रात दीपक राय के घर से इंस्टाग्राम पर किसी ने चैटिंग किया था। उसके बाद दीपक राय ने आकर मारपीट की।
हल्ला होने पर ग्रामीण जुट गए। ग्रामीण दीपक राय से पिस्टल छीन कर मारपीट करने लगे। जिससे वह भाग कर एक घर में जाकर छिप गया जहां से ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस को बुलाकर सुपुर्द कर दिया। साथ ही दीपक के हाथ से छीने गए पिस्टल को भी पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पूरे मामले की गहन छानबीन कर रही है। काफी कोशिश के बाद थानाध्यक्ष शंकर शरण दास से बात करने पर उन्होंने कहा कि आर्म्स के साथ एक युवक की गिरफ्तारी हुई है। मामले की छानबीन की जा रही है।

