समस्तीपुर के भमरूपुर में बंद घर से नगद व जेवर समेत अन्य सामान की चोरी
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत भमरूपुर वार्ड संख्या-31 में एक बंद घर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए जेवर व नगद रूपये की चोरी कर ली। इसको लेकर गृहस्वामी सुशील कुमार ठाकुर ने मुफस्सिल थाने में आवेदन दिया है जिसमें उन्होंने बताया है की वह ईलाज के लिये दिल्ली गये हुए थे। इस बीच अज्ञात चोरों ने घर में चोरी कर ली। चोरों ने 25 हजार नगद, डेढ भरी सोना, चांदी के 6 सिक्के और 200 ग्राम का सोना समेत अन्य सामान की चोरी कर ली। इस संबंध में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, अग्रतर कारवाई की जा रही है।
समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत भमरूपुर वार्ड संख्या-31 में बंद घर से नगद व जेवर समेत अन्य सामान की चोरी#Samastipur #Muffasil #SamastipurPolice pic.twitter.com/0TjmyZCa9C
— Samastipur Town (@samastipurtown) October 30, 2025

