समस्तीपुर डाक प्रमंडल में लगेगा मेगा मेला, चीफ पीएमजी करेंगे उद्घाटन
समस्तीपुर : समस्तीपुर डाक प्रमंडल समस्तीपुर में मेगा मेला लगाएगा। इसका उद्घाटन चीफ पीएमजी, बिहार करेगा। इसकी तैयारी समस्तीपुर डाक प्रमंडल के स्तर से शुरू हो गई है। इसकी जानकारी देते हुए समस्तीपुर के वरीय डाक अधीक्षक दिनेश साह ने बताया कि इस मेगा मेला में डाक विभाग, भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सभी स्कीमों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा, ताकि आम लोगों को हर स्कीम की अच्छाई की जानकारी मिल सके। इन स्कीमों का अधिक से अधिक वे लाभ उठा सकें।
मेगा मेला आयोजन का भी यही मकसद है। डाक अधीक्षक ने बताया कि दिसंबर 2025 के पहले सप्ताह में यह मेला लगाया जाना है। इन स्कीमों से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ कर उन्हें सरकारी योजनाओं को लाभान्वित कराने में जो डाक कर्मी अच्छा काम करेंगे, उन्हें पुरस्कृत करने की योजना भी बनाई गई है।

